Firefox डाउनलोड करें

Firefox को Windows 8.1 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox को macOS 10.14 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox गोपनीयता सूचना

Firefox ब्राउज़र से Brave की तुलना

Firefox डाउनलोड करें

Firefox को Windows 8.1 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox को macOS 10.14 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox गोपनीयता सूचना

Firefox ब्राउज़र की तरह, Brave ब्राउज़र भी निःशुल्क, ओपन सोर्स और उपयोगकर्ताओं की निजता का ध्यान रखने पर केंद्रित ब्राउज़र है। ब्राउज़र्स की दुनिया में Brave अभी तुलनात्मक रूप से नया है। इसके निर्माता Brave सॉफ़्टवेयर ने पहली बार जनवरी 2016 में शुरूआत की थी। इस आलेख में हम अपने Firefox ब्राउज़र की Brave ब्राउज़र के साथ तीन वर्गों : निजता, उपयोगिता और पोर्टेबिलिटी में तुलना करेंगे।

सुरक्षा और निजता

सुरक्षा और निजता Firefox Brave
निजी ब्राउज़िंग मोड हाँ हाँ
अपने-आप ही थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कुकीज़ ब्लॉक कर देता है हाँ हाँ
क्रिप्टोमाइनिंग स्क्रिप्ट्स को ब्लॉक कर देता है हाँ हाँ
सोशल ट्रैकर्स को ब्लॉक कर देता है हाँ हाँ

कई दूसरे ब्राउज़र्स की तरह ही Brave ब्राउज़र, Google के ओपन सोर्स Chromium कोड में बना है। ओपन सोर्स का मतलब है कि कोई भी उस सोर्स जो चाहे बनाने के लिए कर सकता है — जैसे Opera और Edge ब्राउज़र्स। लेकिन क्या इसका मतलब यह नहीं है कि सभी Chromium आधारित ब्राउज़र्स एक समान हैं और वे अपने में ओपन सोर्स हैं।

Brave अपने को दूसरे Chromium ब्राउज़र्स से, उपयोगकर्ता की निजता पर ध्यान देते हुए अलग करता है — विशेष रूप से ट्रैकर्स, स्क्रिप्ट्स और तयशुदा रूप से आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक करते हुए। इसलिए जब आप Brave ब्राउज़र का उपयोग करते हैं, किसी वेबसाइट की वे जगहें जहॉं सामान्यतौर पर विज्ञापन दिखाई देते हैं वे खाली जगहों के तौर पर दिखाई देंगी। कुछ उदाहरणों में, पेज अच्छी तरह से नहीं लोड होंगे, जिसके लिए या तो फिर आपको किसी दूसरे ब्राउज़र को चुनना होगा या फिर ‘शील्ड्स ऊपर’ सेटिंग्स को ‘शील्ड्स नीचे’ में बदलना होगा जिससे निजता और सुरक्षा संरक्षण बंद हो जाता है।

समग्रता में इंटरनेट व्यापक रूप से विज्ञापनों के प्रदर्शनों के द्वारा आय अर्जित करता है जिसके चलते जो वास्तविक सामग्री आप देखना चाते हैं वह मुफ़्त रह पाती है। Brave ने अपने उपयोगकर्ताओं को Brave के अपने रिवार्ड सिस्टम में ढाल कर, जो कि असल में इसका अपना विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म है, इस मॉडल को खत्म करने की कोशिश की है। एक बार कोई उपयोगकर्ता Brave में ढल जाता है तो उसे “निजता का सम्मान करने वाले विज्ञापन" दिखने लगेंगे जिन्हें आप देख सकते हैं और उनसे कमाई भी कर सकते हैं जिन्हें बेसिक अटेंशन टोकन उर्फ बैट कहा जाता है। इसके बाद Brave के उपयोगकर्ता जिन्हें वे पसंद करते हैं उन साइट्स या फिर व्यक्तिगत कंट्रिब्यूटर्स को सहयोग करने के लिए अपने बैट को खर्च करना चुन सकते हैं, जो कि इन बैट को वास्तविक मुद्रा में बदल सकते हैं।

यह आपको एक जटिल आइडिया लगे या फिर गजब का आइडिया, संभवत: इंटरनेट पर विज्ञापन दिखाई देने को लेकर आपकी घृणा का क्या स्तर है यह इस पर निर्भर करता है। अधिकतर इंटरनेट उपयोगकर्ता इस बात को समझते हैं कि अच्छे कंटेंट के लिए पैसा लगता है, और वे इस तथ्य को लेकर सहमत हैं कि पैसा विज्ञापन से आता है।

सिक्के के दूसरी तरफ, Firefox ब्राउज़र के साथ हम चीज़ों को सरल रखना पसंद करते हैं। Firefox आपका पीछा करने वाले कई तृतीय पक्ष ट्रैकर्स, क्रिप्टोमाइनर्स, और फ़िंगरप्रिंटिंगग ट्रैकर्स को तयशुदा रूप से ब्लॉक करता है। हालांकि, Firefox निजी ब्राउज़िंग मोड के बाहर, विज्ञापनों को दर्शाने से ब्लॉक नहीं करता है। यह तब तक जब तक कि आप इस उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किए गए एक्स्टेंशंस में से किसी एक को इंस्टॉल नहीं कर लेते।

Brave में कुछ सुरक्षा विशेषताएँ हैं जो कि हाईलाइट करने योग्य हैं, जैसे कि इसके स्वचालित HTTPS कनैक्शन अपग्रेड्स (जिन्हें Firefox एक्सटेंशंस के ज़रिए भी देता है)। Brave और Firefox दोंनों ही उपयोगकर्ताओं को एक मूल पासवर्ड मैनेजर देते हैं और साथ ही वे किसी भी समय अपने सुरक्षा आंकड़ों को जॉंच सकते हैं। Brave जब भी आप एक नया टैब खोलते हैं तो यह आँकड़ों को दर्शाता है जैसे कि जितने ट्रैकर्स को इसने ब्लॉक किया उनकी संख्या। जब आप अपनी निजता रिपोर्ट देखते हैं Firefox भी इसी तरह की जानकारी दिखाता है। इसे एड्रेस बार में शील्ड पर क्लिक करके कभी भी उपयोग किया जा सकता है।

मुख्य बात है कि बेसिक अटेंशन टोकन के साथ Brave का रेवेन्यू मॉडल कई उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद जटिल हो सकता है, कुल मिलाकर Brave और Firefox दोनों ब्राउज़र्स सुरक्षित और निजी ब्राउज़िंग अनुभव का आनंद उठाने के कई तरीके पेश करते हैं।

Firefox ब्राउज़र डाउनलोड करें

उपयोगिता

उपयोगिता Firefox Brave
ऑटोप्‍ले को ब्लॉक कर देता है हाँ हाँ
टैब ब्राउज़िंग हाँ हाँ
बुकमार्क प्रबंधक हाँ हाँ
स्वतः फ़ॉर्म भरता है हाँ हाँ
खोज इंजन विकल्प हाँ हाँ
?बोलने के लिए टैक्स्ट हाँ नहीं
रीडर मोड हाँ हाँ
वर्तनी जांच हाँ हाँ
वेब एक्सटेंशन/ऐड-ऑन हाँ हाँ
इन-ब्राउज़र स्क्रीनशॉट टूल हाँ हाँ

Brave के नए उपयोगकर्ताओं को यह बात आश्चर्य में डाल सकती हैं कि पेज कैसे तेज़ी के साथ ब्राउज़र में लोड हो जाते हैं। इस तेज़ लोड टाइम का कारण है कि यह पेज तब और तेज़ी से लोड होते हैं जब आप उन पर आने वाले सभी विज्ञापनों को ब्लॉक कर देते हैं। आसान बात है कि इन पेजों को कम लोड करना होता है इसलिए ये कम समय लेते हैं।

असल में मायने रखने वाले रैम के उपयोग के संदर्भ में, Brave ब्राउज़र Firefox की तुलना में भारी है। Brave पहले से लोड की गई विभिन्न विशेषताओं और "ऐड ऑन" के साथ आता है जिसे इसके अधिक रैम के उपयोग के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर Firefox यह आपको निर्धारित करने देता है कि आप कौन से ऐड्स ऑन और एक्सटेंशंस को बंद करना चाहते हैं।

यूआई एलिमेंट्स और थीम्स का कस्टमाइज़ेशन कई सालों से Firefox के उपयोगकर्ताओं की एक पसंदीदा विशेषता रही है और डिवेलपर्स के हमारे उत्साही समुदाय ने ओपन सोर्स ऐड ऑन और एक्सटेंशंस की एक विस्तृत लाइब्रेरी बनाई है जिसमें और अधिक पर्सनलाइज़ेशन और कार्यक्षमता की इजाज़त दी गई है। जब आप Firefox को डाउनलोड करते हैं तो जो विशेषताएँ आती हैं उनमें शामिल हैं, हमारा शक्तिशाली स्क्रीनशॉट टूल, एक्सेसिबिलिटी विशेषताएँ और Pocket के साथ इंटिग्रेशन — एक संसाधन जो उपयोगकर्ताओं को किसी भी डिवाइस में तेज़ी के साथ एक आलेख को बाद में पढ़ने के लिए सहेजने देता है।

Brave एक्सटेंशंस की एक विस्तृत लाइब्रेरी का समर्थन करता है जो कि Google Chrome वेब स्टोर में उपलब्ध है और कई तरह की ब्राउज़र विशेषताएँ उपलब्ध कराती है जैसे कि उपर्युक्त Brave रिवार्ड्स प्रोग्राम, और ब्राउज़र में ही टोरेंट्स के डाउनलोड को सपोर्ट करना।

Firefox ब्राउज़र डाउनलोड करें

??पोर्टेबिलिटी

?पोर्टेबिलिटी Firefox Brave
OS उपलब्धता हाँ हाँ
मोबाइल OS उपलब्धता हाँ हाँ
मोबाइल के साथ सिंक करता है हाँ हाँ
पासवर्ड प्रबंधक हाँ हाँ
मुख्य पासवर्ड हाँ नहीं

आपकी सभी डिवाइसों और ऑपरेटिंग सिस्टम में आपके पासवर्ड्स, एक्सटेंशन्स, फॉर्म डेटा, ऐड-ऑन और दूसरी वरीयताओं को सिंक करने की क्षमता एक ऐसी सुविधा है जो कि कई सालों से Firefox में उपलब्ध है। सिंक किया गया डेटा एनक्रिप्टेड भी है, जिसका मतलब है कि कोई भी बाहर से इस तक नहीं पहुंच सकता।

Firefox ब्राउज़र यूज़र्स को मुफ़्त Mozilla अकाउंट के लिए साइन अप करने की सुविधा भी देता है। Mozilla अकाउंट होना, सभी डिवाइसों में सिंक करने की सुविधा चालू करने की कुंजी है, साथ ही आपको Mozilla Monitor जैसे उत्पादों का भी लाभ मिलता है जो कि आपके ईमेल पतों की निगरानी करता है और अगर किसी ज्ञात डेटा उल्लंघन में आपकी कोई भी जानकारी शामिल है तो आपको अलर्ट भेजता है।

Brave को हाल ही में डेटा को सबसे अधिक लोकप्रिय सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स और डिवाइसों में सिंक करने की क्षमता हासिल हुई है और साथ ही साथ आपके बेसिक अटेंशन टोकन को सिंक करने की क्षमता भी जुड़ी है।

Firefox ब्राउज़र डाउनलोड करें

संपूर्ण विश्लेषण

जब दो ब्राउज़र्स की तुलना की जाए तो दोनों Firefox और Brave तयशुदा तौर पर निजता और सुरक्षा का एक परिष्कृत स्तर प्रदान करते हैं। पहली बार जब आप इन्हें खोलते हैं तो यह स्वतः उपलब्ध होता है।

Brave का विज्ञापन रिप्लेसमेंट आइडिया, पेड ऐड प्लेसमेंट और पेड सर्च के मौजूदा मॉडल में एक नया मोड़ है। लेकिन फिर भी, कुछ व्यस्त इंटरनेट उपयोगकर्ता संभवत: अपने समय और ध्यान के बदले में साइट्स को सूक्ष्म भुगतान किए जाने के प्रबंधन में बहुत ज़्यादा शामिल होना नहीं चाहेंगे।

कुल मिलाकर, Brave एक तेज़ और सुरक्षित ब्राउज़र है जो कि क्रिप्टोकरंसी उपयोगकर्ताओं को विशेष तौर पर आकर्षित करेगा। लेकिन इंटरनेट नागरिकों की एक बड़ी आबादी के लिए Firefox अब भी बेहतर और आसान हल है।

तयशुदा सेटिंग और सभी ब्राउज़र्स के रिलीज़ संस्करणों की यहॉं निम्नलिखित तुलना की गई थी :
Firefox (81) | Brave (1.14.81)
इस पेज़ को नवीनतम संस्करणों को दिखाने के लिए डेढ़ महीने पर अपडेट किया जाता है और हो सकता है कि यह हमेशा नवीनतम अपडेटों को ही ना दिखाए।