Firefox ब्राउज़र

ज़रूरी चीज़ों की सुरक्षा करने वाला ब्राउज़र इस्तेमाल करें

कोई भी संदेहजनक निजता नीति नहीं है या विज्ञापनदाताओं के लिए कोई चोर-दरवाजा नहीं है। यह बस एक तेज़ ब्राउज़र है, जो आपका डेटा किसी को बेचता नहीं है।

Firefox डाउनलोड करें

Firefox को Windows 8.1 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox को macOS 10.14 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox गोपनीयता सूचना

ऑनलाइन रहकर अपने सभी काम करें।
Firefox ब्राउज़र नहीं देख रहा है।

हम विज्ञापन ट्रैकर ब्लॉक करते हैं। आप और तेज़ी से इंटरनेट चला सकते हैं।

विज्ञापन ध्यान भंग करते हैं और वेब पेज लोडिंग को धीमा कर देते हैं, जबकि उनके ट्रैकर्स आपके द्वारा ऑनलाइन किए जाने वाले हर काम को देखते हैं। Firefox ब्राउज़र ज़्यादातर ट्रैकर को अपने आप ब्लॉक कर देता है, इसलिए आपको सुरक्षा सेटिंग में जाने की दरअसल कोई खास ज़रूरत नहीं होती।

Firefox सभी के लिए है

90 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध। Windows, Mac और Linux मशीनों के साथ काम करता है। आप चाहे जिसे इस्तेमाल करें या आप जहाँ कहीं भी हों Firefox बढ़िया काम करता है। सबसे अच्छा अनुभव पाने के लिए यह पक्का करें कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट हो।

सिस्टम आवश्यकताएं देखें

Firefox को अपने सभी डिवाइसों पर रखें

जहाँ भी जाएँ, आपकी निजता आपके हाथ में ही रहेगी। iOS और Android के लिए Firefox ब्राउज़र में हमेशा एक मजबूत निजता सेटिंग बनी रहती है, चाहे आप कहीं भी हों वेब पर आपका पीछा कर रहे ट्रैकर्स को ब्लॉक करने की यह मजबूती वही बनी रहती है।

Firefox से सबकुछ करें

खोजें तेज़ी से, स्मार्ट ढंग से

  • एड्रेस बार से खोजें
  • सर्च इंजन विकल्प
  • स्मार्ट खोज सुझाव
  • परिणामों में बुकमार्क, हिस्ट्री और ओपन टैब

अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाएँ

  • Google उत्पादों के साथ काम करता है
  • पहले से मौज़ूद स्क्रीनशॉट टूल
  • बुकमार्क मैनेजर
  • ऑटो-सजेस्ट URL
  • डिवाइसों के बीच सिंक करें
  • रीडर मोड
  • वर्तनी जांच (स्पेल चेक)
  • पिन किए हुए टैब

स्ट्रीम करें, शेयर करें और प्ले करें

  • वीडियो और ऑडियो के ऑटोप्ले होने को ब्लॉक करें
  • पिक्चर-इन-पिक्चर
  • नए टैब पर चुनकर सुव्यवस्थित किया कंटेंट
  • लिंक शेयर करें

अपनी निजता की रक्षा करें

  • थर्ड-पार्टी कुकी ब्लॉक करने की सुविधा
  • फ़िंगरप्रिंटर ब्लॉकिंग
  • क्रिप्टोमाइनर ब्लॉक करने की सुविधा
  • प्राइवेट ब्राउज़िंग मोड
  • सुरक्षा रिपोर्ट

आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा

  • वेबसाइट सुरक्षा उल्लंघन संबंधी चेतावनियाँ
  • पहले से मौजूद पासवर्ड मैनेजर
  • हिस्ट्री मिटाएँ
  • फॉर्म खुद-ब-खुद भरने की सुविधा
  • ऑटोमेटिक अपडेट

अपने ब्राउज़र को अपने मुताबिक करें

  • थीम
  • डार्क मोड
  • एक्सटेंशन्स की लाइब्रेरी
  • सर्च बार सेटिंग एडजस्ट करें
  • नया टैब लेआउट बदलें
Firefox डाउनलोड करें

Firefox को Windows 8.1 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox को macOS 10.14 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox गोपनीयता सूचना

Firefox को अपना बनाएँ

  • हर रुचि के लिए एक्सटेंशन

    सुरक्षा हो, समाचार हो या गेम्स, हर किसी के लिए एक्सटेंशन मौजूद है। जितने चाहें, उतने एक्सटेंशन जोड़ें जब तक कि ब्राउज़र आपके मनमुताबिक नहीं बन जाता।

  • अपना लुक बदलें

    अपने मूड और पसंद के हिसाब से लाइट या डार्क मोड में बदलें। या फिर कस्टम थीम (जैसे, इंद्रधनुषी यूनिकॉर्न) के साथ लुक में और जान डालें।

  • अपनी सेटिंग में बदलाव करें

    हमेशा एक जैसा रहना ज़रूरी नहीं। नए टैब पेज, सर्च बार, बुकमार्क और अन्य चीज़ों को बदलें ताकि आप अपने हिसाब से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकें।

ऐसी गैर-लाभकारी मुहिम, जो इंसान को प्राथमिकता देती है

1998 से यथास्थिति को चुनौती देती आ रही है

Firefox को Mozilla द्वारा बनाया गया था Internet Explorer और अब Chrome जैसे ब्राउज़र के मुकाबले एक ज़्यादा तेज़ और अधिक निजता वाले विकल्प के तौर पर। आज भी, मिशन-केंद्रित हमारी कंपनी और वॉलंटियर कम्युनिटी द्वारा आपकी निजता को अन्य सभी चीज़ों से ज़्याद प्राथमिकता देना जारी है।

आपकी निजता हमारी प्राथमिकता है

जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार और उसमें बदलाव हो रहे हैं, Firefox निजता के आपके अधिकार पर केंद्रित रहने की अपनी नीति जारी रखे हुए है — हम इसे निजी डेटा संबंधी अपना वचन कहते हैं: कम से कम डेटा लेना। इसे सुरक्षित रखना। कोई सीक्रेट नहीं। आपका डेटा, आपकी इंटरनेट गतिविधि, आपका ऑनलाइन जीवन Firefox के जरिए सुरक्षित रखा जाता है।

अपने ब्राउज़र के सभी पसंदीदा फ़ीचर बनाए रखें और नए फ़ीचर देखें-आज़माएँ

Google उत्पादों के साथ काम करता है

आपके सभी पसंदीदा Google टूल्स (जैसे Gmailऔर Docs) Firefox ब्राउज़र में बिना रुकावट काम करते हैं।

Facebook Container

Facebook (और Instagram) को इंटरनेट पर आपकी गतिविधियाँ ट्रैक करने से रोकने के लिए इस ब्राउज़र एक्सटेंशन को डाउनलोड करें

अपने डिवाइसों को सिंक करें

Firefox आपके सभी डिवाइसों के लिए उपलब्ध है; अपने टैब, हिस्ट्री और बुकमार्क अपने पास सुरक्षित रखें। आपको बस एक Mozilla अकाउंट चाहिए और फिर आप सिंक करने की सुविधा और अन्य Mozilla उत्पादों तक पहुंच हासिल कर सकते हैं।

स्क्रीनशॉट

ब्राउज़र में मौजूद हमारे स्क्रीनशॉट टूल से इंटरनेट पर किसी भी चीज़ की हाई-रेज़ोल्यूशन वाली तस्वीर लें

उन्नत ट्रैकिंग सुरक्षा (ETP)

Firefox आपकी इंटरनेट गतिविधि इकट्ठा करने और उसे बेचने का इरादा रखने वालों को कई तृतीय-पक्ष ट्रैकरों को अपने-आप ब्लॉक कर देता है।

पिक्चर-इन-पिक्चर

चाहे वेब ट्यूटोरियल देखना हो या अपनी पसंदीदा टीम पर नज़र रखनी हो, जब आप एक साथ कई काम कर रहे होते हैं, तब आपका वीडियो आपकी गतिविधि को फ़ॉलो करता है।

Firefox डाउनलोड करें

Firefox को Windows 8.1 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox को macOS 10.14 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox गोपनीयता सूचना
कोई सवाल है? Mozilla सपोर्ट सदा आपकी सेवा में तत्पर है।