Mozilla प्रोजेक्ट का इतिहास

Mozilla प्रोजेक्ट का निर्माण 1998 में Netscape ब्राउज़र सुइट सोर्स कोड रिलीज़ करने के साथ ही किया गया। इसका मकसद था इंटरनेट पर मौजूद हजारों प्रोग्रामरों की रचनात्मक क्षमता का सदुपयोग करना और ब्राउज़र मार्केट में इनोवेशन यानी नवाचारों की बेहद बड़ी संख्या को प्रेरित करना व उपयोग में लाना। पहले साल के अंदर ही, दुनियाभर से आए नए कम्युनिटी मेंबर्स ने नए फ़ंक्शन जोड़ दिए, मौजूदा फ़ीचर्स को और बेहतर बना दिया और खुद ही प्रोजेक्ट के प्रबंधन और प्लानिंग में शामिल हो गए।

ओपन कम्युनिटी बनाने के कारण Mozilla प्रोजेक्ट किसी भी एक कंपनी से कहीं बड़ा हो गया। कम्युनिटी के मेंबर्स, प्रोजेक्ट के मूल मिशन में हिस्सेदार हो गए और मिलकर उसके दायरे को बढ़ाने का काम करने लगे — सिर्फ़ Netscape के अगले ब्राउज़र पर काम करने के बजाय, लोगों ने अलग-अलग किस्म के ब्राउज़र, डेवलपमेंट टूल्स और कई तरह के अन्य प्रोजेक्ट बनाने शुरू कर दिए। Mozilla तमाम लोगों ने अलग-अलग ढंग से के लिए अपना योगदान दिया है, लेकिन हर कोई एक ऐसा मुफ़्त सॉफ्टवेयर बनाने के लिए उत्साहित था जिसमें लोगों के पास यह विकल्प हो कि वे इंटरनेट का अपने हिसाब से अनुभव ले सकें।

कई सालों के विकास के बाद 2002 में पहला प्रमुख वर्ज़न Mozilla 1.0 रिलीज़ किया गया। इस वर्ज़न में ब्राउज़र में कई सुधार किए गए थे। ईमेल क्लाइंट और कई अन्य ऐप्लिकेशन शामिल किए गए थे, पर उनका इस्तेमाल बहुत कम लोग कर रहे थे। 2002 तक, 90% से ज़्यादा इंटरनेट उपयोगकर्ता Internet Explorer से इंटरनेट ब्राउज़ करने लगे थे। उस समय कई लोगों का इस पर ध्यान नहीं गया, मगर Phoenix का पहला वर्ज़न (जिसका नाम बदलकर बाद में Firefox कर दिया गया) भी Mozilla कम्युनिटी मेंबर्स द्वारा उस साल रिलीज़ किया गया था, जिसका लक्ष्य था ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सबसे अच्छा ब्राउज़िंग अनुभव देना।

2003 में, Mozilla प्रोजेक्ट ने Mozilla Foundation की नींव रखी, जोकि अलग-अलग दानदाताओं और कई कंपनियों द्वारा समर्थित एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी ऑर्गनाइजेशन है। नए Mozilla Foundation ने प्रोजेक्ट की दैनन्दिन गतिविधियों को प्रबंधित करने का काम जारी रखा और साथ ही इंटरनेट को सबके लिए खुला रखने, इनोवेशन और नए अवसर प्रोत्साहित करने में आधिकारिक रूप में भूमिका निभाई। ऐसा करने के लिए उसने Firefox और Thunderbird जैसे सॉफ़्टवेयर रिलीज़ करने का काम जारी रखा और दायरा बढ़ाकर नए क्षेत्रों में प्रवेश किया। जैसे कि वेब पर एक्सेस कर पाने की क्षमता से जुड़े सुधारों को मदद करने के लिए ग्रांट प्रदान किए।

Firefox 1.0 को 2004 में रिलीज़ किया गया था जो कि काफ़ी सफल रहा — एक साल से कम समय में, उसे लगभग 10 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया था। उसके बाद से नियमित रूप से Firefox के नए वर्ज़न रिलीज़ होते रहे और नए-नए रिकॉर्ड दर्ज किए जाते रहे। Firefox की लोकप्रियता ने उपयोगकर्ताओं को एक बार फिर से बेहतर चयन का विकल्प मुहैया कराया है। इस नई प्रतिस्पर्धा के चलते इनोवेशन की रफ़्तार बढ़ गई है और सभी के लिए इंटरनेट में बेहतरी आई है।

2013 में, हमने Firefox OS लॉन्च किया ताकि स्मार्टफ़ोन पर इंटरनेट की पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया जा सके और इंटरनेट से जुड़ने वाली नई पीढ़ी के हाथ में एक बार फिर से नियंत्रण और अपने हिसाब से चयन करने का विकल्प दिया जा सके।

इसके अलावा Mozilla ने 2013 में अपनी 15वीं सालगिरह मनाई। कम्युनिटी ने दिखाया कि कमर्शियल कंपनियाँ भी ओपन सोर्स प्रोजेक्ट में परस्पर-सहयोग करके लाभ ले सकती हैं और उपयोगकर्ता के लिए बनाए जाने वाले कई शानदार उत्पादों को ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर के तौर पर निर्मित किया जा सकता है। अब पहले से कहीं ज़्यादा लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी भाषा में उसका अनुभव ले रहे हैं। लंबे समय तक काम करने की दृष्टि से एक ऐसा ऑर्गनाइजेशन बनाया गया, जो सार्वजनिक हित के एक मिशन को सपोर्ट करने के लिए मार्केट के अलग-अलग मैकेनिज़्म इस्तेमाल में लाता है। अन्य लोगों द्वारा भी अलग-अलग क्षेत्रों में खुले, पारदर्शी और सहयोगी ऑर्गनाइजेशन बनाने के लिए इसी मॉडल को दुहराया गया है।

भविष्य भी उतना ही चुनौतीपूर्ण और अवसरों से भरा है, जितना कि पहले के समय में हुआ करता था। कोई गारंटी नहीं है कि इंटरनेट इस्तेमाल करना हमेशा ही खुला, मज़ेदार या सुरक्षित रहेगा। Mozilla लोगों को आवाज़ उठाने और अपनी ऑनलाइन ज़िंदगी का नियंत्रण अपने हाथ में रखने का अवसर देना जारी रखेगा। बेशक, हम ऐसा करने वाले अकेले नहीं हैं। अन्य ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स और सार्वजनिक हित से जुड़े अन्य संस्थानों की तरह ही Mozilla कम्युनिटी भी उन लोगों की वजह से अस्तित्व में है जो हमारे साझा लक्ष्यों को हकीकत में बदलने के लिए जुटे हुए हैं। अगर आप हमारे मिशन से जुड़ना चाहते हैं, तो कृपया इसमें शामिल हों

Mozilla के इतिहास के बारे में और जानकारी के लिए, इन्हें देखें: