Mozilla
भरोसेमंद तकनीक से लेकर आपके डिजिटल अधिकारों की रक्षा करने वाली नीतियों तक, हमारे लिए आप ही सर्वप्रथम हैं — हमेशा ही।
इंटरनेट को फिर अपना बनाएं
विशालकाय टेक कंपनियों वाली जकड़बंदी से मुक्त — हमारे प्रोडक्ट्स आपके हाथ में कंट्रोल देते हैं कि आप अधिक सुरक्षित, अधिक निजता वाला इंटरनेट अनुभव प्राप्त कर सकें।
- Firefox: शानदार गुणवत्ता वाली ब्राउज़िंग का अनुभव पाएं, स्पीड, निजता और कंट्रोल के साथ।
- Thunderbird: अपने ईमेल, कैलेंडर व संपर्कों सभी के लिए एक ही ऐप के साथ अपने जीवन को आसान बनाएं।
- Mozilla VPN: अपनी लोकेशन की और अपनी ऑनलाइन रोमांचक गतिविधियों की गोपनीयता कायम रखें — कोई भी दूसरी जगह चुनकर ऐसे स्ट्रीम करें, जैसे आप वहां के स्थानीय व्यक्ति हों।
- Mozilla Monitor: कहीं आपकी व्यक्तिगत जानकारी खतरे में तो नहीं है ऐसे जोखिम की सूचना पाएं और एक प्रोफ़ेशनल की तरह उसे लॉक कर दें।
- Firefox Relay: अपने ईमेल और फ़ोन नंबर को अनचाहे लोगों की नजरों से बचाने के लिए इसे मास्क करें ताकि आपको केवल वही मैसेज मिलें जो आप चाहते हैं।
Mozilla Foundation को दान दें
Mozilla Foundation एक ऐसा भविष्य निर्मित कर रहा है जहां टेक्नोलॉजी मानव केंद्रित होगी और डिज़ाइन के स्तर से ही ओपननेस इसकी पहचान होगी। इसी उद्देश्य से हम समुदाय-केंद्रित तकनीकों को एडवोकेसी, शिक्षा, फंडिंग और इनोवेशन के माध्यम से प्रोत्साहित करते हैं — ताकि तकनीक का भविष्य सभी के लिए सार्थक और लाभकारी बन सके। लेकिन यह तभी संभव होगा जब हम इस मुहिम पर एक साथ मिलकर करेंगे।
हमें गर्व है कि हम गैर-लाभकारी ऑर्गनाइज़ेशन हैं। क्या आप Mozilla को आज ही कुछ दान देना चाहेंगे?
मुहिम से जुड़ें:
AI हो आम लोगों के हित में
हमारा मिशन है कि ओपन-सोर्स, भरोसेमंद AI से आम लोग आसानी से रिश्ता बनाते हुए इसका उपयोग कर सकें और परस्पर-सहयोग करना भी आसान हो।
Mozilla डेटा कलेक्टिव

Mozilla डेटा कलेक्टिव अब कम्युनिटी-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ AI डेटा इकोसिस्टम को नया रूप दे रहा है।
आज ही शामिल हों
जो बनाएं, उसका स्वामित्व पाएं

क्या हमें AI युग के लिए एक नए “LAMP Stack” की ज़रूरत है? हमें चाहिए ऐसी टेक्नोलॉजी जो पारदर्शी हो, जवाबदेह हो, जिस पर उन लोगों का अधिकार हो जो इसका उपयोग करते हैं।
अभी देखें
आपकी पसंद का स्टैक

आपके टूल्स, आपकी पसंद। एक ऑल-इन-वन ओपन-सोर्स स्टैक, जो मॉडर्न AI एजेंट्स और ऐप्स बनाने तथा उनकी टेस्टिंग करना आसान बना देता है।
अभी शुरू करें
Mozilla Ventures

आरंभिक चरण वाला स्टार्टअप है? अपनी कंपनी की प्रस्तुति Mozilla Ventures पर दें और AI तथा इंटरनेट के भविष्य हेतु सकारात्मक बदलाव लाने के लिए फ़ंड पाने के अवसर पाएं।
और पढ़ें
तकनीक की दुनिया में दोहरे लक्ष्य

मार्क सर्मेन चर्चा करते हैं कि हम किस तरह एक ऐसा टेक इकोसिस्टम बना सकते हैं जहां हम दोहरी कामयाबी हासिल कर सकें — सिर्फ़ मुनाफ़ा ही नहीं, मिशन भी।
अभी देखें
एजेंट प्लेटफ़ॉर्म

अब न टूल्स को आपस में जोड़ने का झंझट, न नाजुक ऑटोमेशन को संभालने की मजबूरी। Mozilla.ai एजेंट प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, आप बस अपना उद्देश्य बताते हैं और हम आपके टूल्स व प्रोसेस के अनुरूप काम करने वाले एडॉप्टिव AI एजेंट तुरंत तैयार कर देते हैं।
आरंभ करें
आप, AI और इंटरनेट — वास्तव में क्या हो रहा है?
-
उदाहरणविषयपरिचय
-
लेखसमाचारMozilla की ओर से चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर के तौर पर Raffi Krikorian का स्वागत
-
लेखओपन सोर्स AIओपन सोर्स AI के फ़ायदों पर Mozilla.ai CEO की बातचीत
-
लेखउत्पादपेश है Thundermail और Thunderbird Pro
-
वीडियोगोपनीयता और सुरक्षाटेक्नोलॉजी में आगे क्या होगा, यह हम पर निर्भर है। आइए मिलकर फैसला लें।
-
लेखसमाचार‘हमारे लिए यह एक अच्छा समय है’: Firefox की AI ब्राउज़रों पर राय और वेब के भविष्य पर दृष्टिकोण
-
लेखसमाचारMozilla का नया संदेश: हम एकमात्र ऐसे ब्राउज़र हैं जिस पर अरबपतियों का कोई कंट्रोल नहीं है
-
लेखसमाचारMozilla का कायाकल्प: जो हमने वेब में कर दिखाया, वही हम AI में करने जा रहे हैं
-
लेखसमाचारमार्क सर्मेन के साथ इंटरव्यू: Mozilla इस AI युग में खुद को कैसे ढाल रहा है
-
वीडियोआर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसWomen in Product संवाद: फ़ोकस खोए बिना GenAI का सही इस्तेमाल
-
वीडियोआर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसओपन सोर्स AI का विस्तार: मार्क सर्मेन और टिम ब्रैडशॉ
Mozilla की मौजूदा अवस्था
Mozilla खुद को फिर से इन्वेन्ट कर रहा है, समूहबद्ध संस्थाओं के सिलसिले में विविधता को विस्तार दे रहा है, विज्ञापन को लेकर एक नई सोच सामने ला रहा है और एक ओपन सोर्स AI परिवेश निर्मित कर रहा है। इसके बारे में यहां पढ़ें: Mozilla की मौजूदा अवस्था 2024 रिपोर्ट
2024
इंटरनेट के भविष्य को आकार देने वाले मुद्दों को जानें
वैलिडेशन मशीन

The Atlantic में, Mozilla के CTO Raffi Krikorian सवाल उठाते हैं कि चैटबॉट्स और जनरेटिव AI हमें प्रसन्न रखने को इतना आतुर क्यों हैं, और इसका मानवता के भविष्य पर क्या असर होगा। (तस्वीर साभार: The Atlantic)
और पढ़ें
Nothing Personal

हमारी नई मैगज़ीन जो ऐसे स्वतंत्र चिंतक, टेक्नोलॉजी प्रेमी और क्रिएटिव लोगों के लिए है जो डिजिटल कल्चर की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं।
अभी पढ़ें